Sunday, January 25, 2009


व्यसन से बचेगा, तो ही सृजन में लगेगा




  व्यसन से बचेगा, तो ही सृजन में लगेगा

समझदार मनुष्य की नासमझी 
आज समाज में चारों ओर से समृद्धि की बाढ़ है । लोग परिश्रम भी कर रहे हैं एवं राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुछ ऐसानॉलेज एकानामी का चक्र चला है कि हमारा ज्ञानमूलक समाज क्रमशः मध्यमवर्ग को समृद्ध बना रहा है । यह बात अलग है कि एक बहुत धनी वर्ग और ज्यादा धनी बन रहा है एवं एक बहुत गरीब वर्ग जिसके लिए शासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया और गरीब बनता चला जा रहा है । यह खाई पटने का नाम नहीं ले रही, बढ़ती चली जा रही है । नवधनाढ्य मध्यम वर्ग ऐसा है, जिसके बूते भारत की एक चमकती सी छवि दिखाई देती है, पर क्या कुछ मनुष्यगत दुर्बलताओं को देखते हुए यह चमक या तथाकथित समृद्धि स्थाई रह पायेगी, यह एक प्रश्नचिह्न है । यह दुर्बलता है बुद्धिमान समझे जाने वाले मनुष्य का नशों में लिप्त होकर अपने पैरों में स्वयं कुल्हाड़ी मारना, न करने योग्य करना, न खाने योग्य खाना, न पीने योग्य पीना । 

घातक घुन की तरह खोखला कर रहे व्यसन 
जैसे-जैसे क्रय क्षमता बढ़ती गई, पैसा उड़ाने की प्रवृत्ति भी बढ़ती चली गई । उसमें सबसे घातक है दुर्व्यसन-नशों का सेवन । विशेष रूप से युवा पीढ़ी द्वारा स्वयं को बर्बाद किया जाना । ऊर्जा से भरी हमारी युवा शक्ति धीरे-धीरे इसकी गिरफ्त में आकर स्वयं को छूँछ बना रही है । ये व्यसन घातक भी हैं, शरीर को घुन की तरह खाने वाले भी तथा क्रमशः जीवनीशक्ति का क्षय करके मौत के मुँह में ले जाने वाले । इनसे स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च भी बढ़ता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा जनसमूह खड़ा हो जाता है, जो कार्यक्षमता की दृष्टि से अपंग है । व्यसनों में प्रमुख है-तम्बाकू । किसी भी रूप में इसका लिया जाना घातक है । इसके साथ शराब, स्मैक, एस्टेसी, हिरोइन, मेनड्रेक्स व अन्य दवाओं के रूप में प्रचलित ऐसे घातक दुर्व्यसन हैं, जो शरीर को खोखला बना रहे हैं । एक द्वार से पैसा कमाया जाता है, दूसरे द्वार से चला जाता है भारी मात्रा में नुकसान पहुँचाकर । 

देवालय को अपवित्र न करें 
मानवी काया एक देवालय है । इसके विषय में श्रीगीताजी में कहा गया है-यह नौ दरवाजों की आध्यात्मिक राजधानी है, जिसमें परमात्मा स्वयं विराजते हैं-नवद्वारे पुरे देही । फिर जब इस देवालय को प्रदूषित किया जाता है, जो मन में आये इसमें ठूंस दिया जाता है, तो यह मंदिर का अपमान नहीं है क्या? यह बार-बार सोचा जाना चाहिए कि जिस तरह हम अपने भगवान् के-इष्ट के मंदिर में कभी अपवित्र वस्तु नहीं रखेंगे, उसी तरह हमारी काया रूपी मंदिर को भी अपवित्र नहीं होने देंगे । विभूति रूप में स्वयं भगवान् जीवनीशक्ति रूप में हमारे अंदर विद्यमान हैं । उनका ही एक अंश हमारे अंदर है (ममैवांशो जीवलोके), फिर कैसे हमसे यह गलती हो जाती है कि हम इस काया के निर्माता से-अपने इष्ट आराध्य से ही खिलवाड़ कर बैठते हैं । 

व्यसन हमें खाते हैं, नष्ट कर डालते हैं 
तम्बाकू एक विषैला पदार्थ है । इसका उत्पादन तुच्छ औषधियों के निर्माण के लिए हुआ करता था । पुराने जमाने में हुक्का पीने की परंपरा थी, जिससे किसी की सामाजिक समृद्धि का पता लगता था । आज इसका एक नया अवतार आ गया है-साइबर कैफे या काफी हाऊस की तरह हुक्का कैफे । बड़े-बड़े नगरों में लोग हुक्का पीकर अपनी तलब मिटाते हैं । तम्बाकू खाना, इसे सूंघना, दाँतों-मसूड़ों पर रगड़ना, बीड़ी-सिगरेट रूप में इसे धूम्रपान में प्रयुक्त करना, पान मसाले या पान में जरदे के रूप में इसका सेवन करना, गुटका आदि का प्रचलन किसी भी स्थिति में किसी भी सभ्य समाज के लिए वर्जनीय होना चाहिए । यह मनुष्य की दुर्बलता ही है कि वह उसका सेवन आरंभ कर धीरे-धीरे इनका आदी हो जाता है । फिर तम्बाकू ही हमें खाती है-हम उसका सेवन करें, न करें; तलब ही सब कुछ कराती है । 

आज छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर नागरिक किसान, फिल्मी हीरो की नकल कर रहे युवा, सिगार पीते समृद्धि का प्रतीक बनते कार्पोरेट वर्ल्ड के लोग अथवा पान का शौक रखने वाले सभी इस एडीक्शन का शिकार हो गये हैं । कैंसर जैसे अतिघातक और असाध्य रोग इसी के कारण होते हैं, यह जानते हुए भी लोग इस विष को क्यों अपनाते हैं, समझ में नहीं आता । स्वास्थ्य के लिए खतरनाक ऐसा लिखने से भी क्या किसी की समझ में आया । क्यों नहीं इस पर पूर्ण बैन लगता है, क्यों नहीं जनमानस जागता कि यह नशा राष्ट्र को खोखला बना रहा है । धुँआ उड़ाने वाले यह भी नहीं जानते किपैसिव स्मोकिंग के माध्यम से वे कितना नुकसान अन्य ऐसों का कर रहे हैं, जो नहीं पीते, पर जिन्हें यह धुँआ झेलना पड़ता है । एक क्षणिक उत्तेजना की परिणति कितने घातक रोगों में होती है, यह सबको ज्ञात है । 

जितने विश्वयुद्धों में न मरे, उतने शराब ने मारे 
तम्बाकू के अलावा जहरीली शराब, संभ्रान्त लोगों की शराब पार्टियाँ, डिस्कोथिक में होती पार्टियाँ जिनमें शराब के जाम जमकर छलकाये जाते हैं तथा धीमे नशे के रूप में हीरोइन, स्मैक, चरस और न जाने कितने नूतन संस्करणों का प्रयोग किया जाता है-जो उतने ही नुकासानकारी हैं । पिछले पाँच वर्षों में शराब की खपत बड़ी तेजी से बढ़ी है । भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान व अन्य हमारे पड़ौसी देशों के लिए ड्रग ट्रैफकिंग का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है । गाँजा, चरस का प्रचलन कस्बों, गाँवों तक देखा जा सकता है । टेबलेट के रूप में नए संस्करण आ गये जो हमारे राष्ट्र के नागरिकों की शक्ति को दिवालिया बनाए दे रहे हैं । 

शहरों की कोई भी पार्टी, कोई भी खर्चीली शादी बिना शराब के नहीं होती । इसे स्टेटस सिम्बल से जोड़ दिया गया है और इसी कारण मध्यम वर्ग में व्हिस्की, रम, बीयर, वोडका, रेड वाइन का प्रयोग बड़ी तेजी से बढ़ा है । अल्कोहल किसी भी रूप में अन्य नशों के साथ मिलकर तो और भी ज्यादा घातक हो जाता है । न जाने कितने घर उजड़ गये, हमारे पहाड़ इसी नशे के कारण ढेरों युवा-विधवाओं से भरे हैं, फिर भी हमें होश नहीं आता । इंग्लैण्ड के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने व्याख्यान में कहा है कि जितना नुकसान हम सबके बीच हुए दो बड़े विश्वयुद्धों-छुटपुट युद्धों, महामारी और अकाल ने नहीं किया, उससे ज्यादा शराब ने किया है । 

गायत्री परिवार का एक प्रमुख आन्दोलन 
गायत्री परिवार ने नशा उन्मूलन-व्यसन मुक्ति आन्दोलन को एक प्रमुख संघर्षात्मक आंदोलन के रूप में लिया है । सारे विश्व में ढेरों संस्थायें इस संबंध में कार्य कर रही हैं, पर अपने देश में अभी भी बड़ा व्यापक अलख जगाने की आवश्यकता है । भारत जैसे शुद्ध शाकाहारी एवं अध्यात्म प्रधान देश में इस प्रवृत्ति का बढ़ते जाना एक खतरे की घंटी के समान देखा जाना चाहिए । विशेषकर तब, जब लोगों की क्रयशक्ति बढ़ रही है । यदि अर्जित धन इसी में खर्च हो गया, तो बचेगा कैसे? इसीलिएव्यसन से बचायें, सृजन में लगायें यह नारा हमने दिया है और इसे लोकशिक्षण के रूप में लोकव्यापी बनाने हेतु जो भी माध्यम ठीक हो, उसकी शरण में जाने के लिए सारे देश में एक आन्दोलन छेड़ा गया है । नशे की आदत एक मीठा-जहर है । यदि समय रहते रुक गई, तो हमारा इक्कीसवीं सदी का यह भारत सारे विश्व की महाशक्ति बन सकता है, इसमें कोई संशय नहीं है । 

रैली निकलें, प्रदर्शनियाँ लगें 
ऐसी प्रदर्शिनियों, स्लाइड शो, विज्ञापन फिल्मों को बनाकर सारे नेटवर्क तक पहुँचाने की आवश्यकता है, जिनके द्वारा लोकशिक्षण किया जा सके । नगरों में रैली निकाली जायें, जिनके समापन पर नशे की अर्थी जलाई जाये । प्रदर्शनों में जब तक उत्तेजना नहीं होगी, लोगों की समझ में नहीं आयेगा । कितना ज्यादा यह जनस्वास्थ्य एवं राष्ट्र की सशक्तता के लिए जरूरी है । जहाँ भी मेले हों, यज्ञायोजन हों, सम्मेलन हों, कुम्भ आदि बड़े कार्यक्रम हों, वहाँ नशा-उन्मूलन की एक प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए । शान्तिकुञ्ज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एक विस्तृत प्रदर्शनी ऐसी बनी है, जिसे हर आयोजन में लगाया जाता है । हर कार्यशाला, कार्यकर्त्ता सम्मेलन, यज्ञायोजन में नशे के खिलाफ रैली को एक कार्यक्रम के रूप में स्वीकार कर जन-जागरण करने का प्रयास किया जाता है । यह रैली बड़ी ही सफल होती है । यदि विभिन्न धर्मों के संगठन, जातीय संघ, अन्य संस्थाएँ भी इसे हमारे साथ या अलग से संपन्न करने लगें, तो उसका बड़ा व्यापक प्रभाव होगा । नारीशक्ति ने सत्याग्रह आंदोलन द्वारा शराब की भट्टियों व दुकानों पर धरना देकर कई राज्यों में बड़े प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किये हैं । कानून कितने भी बन जायें, जब तक जनता जागेगी नहीं, उनका मखौल उड़ता ही रहेगा । 

देवदक्षिणा, नशा उन्मूलन क्लीनिक 
हमारी प्रदर्शनियों, सीडी, डीवीडी में दंतचिकित्सकों, कैंसर विशेषज्ञों एवं विभिन्न समाज विज्ञान के महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों ने अपने मन्तव्य व्यक्त किए हैं । उससे उनकी प्रामाणिकता असंदिग्ध हो गई है । जिन-जिनने नशे छोड़े उनको क्या लाभ मिला, यह भी सफलता की कहानियों के रूप में अगले दिनों हमें देना होगा । इससे कई को प्रेरणा मिलेगी, मनोबल बड़ेगा कि नशा छोड़ा भी जा सकता है । अल्कोहल एनानीमस जैसी संस्थाएँ बड़ा महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं । उसी शैली पर हर शक्तिपीठ एक नशा उन्मूलन क्लीनिक चला सकता है । यह द्विविध क्रान्ति होगी नशा उन्मूलन एवं स्वास्थ्य संवर्धन । गायत्री परिवार के यज्ञों में देवदक्षिणा ली जाती है । लाखों-करोड़ों व्यक्तियों ने नशे ही नहीं, मांसाहार भी छोड़ा है । अब वे देवत्व से भरा जीवन जी रहे हैं, यह बात भी हमारे परिजनों द्वारा जन-जन को बताई जानी चाहिए । 

आधे भारत को नशा मुक्त करना है 
समृद्धि के साथ आए नशे जैसे अभिशाप से यदि हम समय रहते लड़लें, तो हम उसका सुनियोजन भी कर पायेंगे । सबसे बड़ी जरूरत है लोकशिक्षण की-जनजागृति की, हानि-लाभों को विज्ञानसम्मत ढंग से बताने की, भगवान् का-परिवार का वास्ता देकर इस वृत्ति से मुक्ति दिलाने की । शताब्दी वर्ष तक क्या हम आधे भारत को नशामुक्त कर सकते हैं? एक आन्दोलन रूप में यदि हाथ में लिया गया, तो हमारा आध्यात्मिक संगठन अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह कर सकता है ।

युवा शक्ति जागरण

युवा शक्ति जागरण
युवा शक्ति जागरण

हमारा देश इन दिनों सर्वाधिक युवा-देश है । यही वह समय है, जब हम युवाओं का सशक्त मार्गदर्शन कर उन्हें युग निर्माण की सेना में भरती कर उनका सुनियोजन कर सकते हैं । आजादी के दिनों में जो तूफानी चक्रवात जन्मे थे, युवाओं ने अपने कैरियर को ताक पर रखकर देश के लिए अपने आपको बलि-वेदी पर चढ़ा दिया था, ठीक उसी तरह इन दिनों उससे पचास गुना अधिक तीव्र प्रवाह पैदा होना चाहिए । इन दिनों इस देश में लगभग चौवन करोड़ युवा हैं एवं उनमें से दस प्रतिशत(साढ़े पाँच करोड़) भी यदि विचार क्रांति के प्रवाह से जुड़ने की स्थिति में आ सकते हों, उन्हें हम दिशा देकर राष्ट्र निर्माण हेतु प्रवृत्त कर सकें, तो इनसे हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये सशक्त सृजन की नींव बन सकेंगे । 

युवाओं में असीम शक्ति का प्रवाह होता है, प्रतिभा पराकाष्ठा पर होती है, आत्मा में परमात्म शक्ति का तेज होता है एवं बलिदानी साहस होता है । आज वे भटक रहे हैं, राजनीति के मोहरे बन रहे हैं एवं व्यसनों की गिरफ्त में आ रहे हैं । हमारा प्रयास होगा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के जाग्रत प्राणवान छात्र-छात्राओं के माध्यम से-हमारे राष्ट्र में फैले युवामण्डलों, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अग्रदूतों एवं संस्कृति मण्डलों के सदस्यों द्वारा हम युवाओं को अपने उद्देश्य से परिचित करायें एवं उन्हें इस आध्यात्मिक-सामाजिक आंदोलनों से जोड़ें । यह युवाशक्ति बिखरी पड़ी है । कई अपना तेजस्, बेरोजगारी के प्रवाह में खोते चले जा रहे हैं एवं असमय वार्धक्य के शिकार हो रहे हैं । 

ग्रामीण विकास, गो विज्ञान, एग्रोफोरेस्ट्री, जड़ी-बूटी उत्पाद, घरेलू उद्योगों के तंत्र द्वारा वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था कर इन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जा सकता है । आर्थिक निश्चिन्तता होने पर युवक-युवतियाँ पूरी तरह से एकाग्रचित्त हो विचार क्रांति अभियान में भागीदारी कर सकते हैं । यदि वे विवाह भी करते हों, तों उन्हें कहा जाएगा कि 2012 तक वे जिम्मेदारियाँ न बढ़ायें, यथासंभव संयम बरतें और अपनी शक्ति का नियोजन राष्ट्र के नवनिर्माण की बहुमुखी योजना के निमित्त करें । कोई आश्चर्य नहीं कि ये असंभव दिखने वाले कार्य सरल होते दिखाई पड़ने लगें; क्योंकि हमारे साथ युवावर्ग एवं संवेदना की प्रतिमूर्ति नारी-शक्ति साथ होगी । 

निश्चित ही आएगा-युग वसंत 
युवा शक्ति का अनुपात अभी अनुमानतः इस देश में चौवन करोड़ (54 करोड़) है । यह एक बहुत बड़ी संख्या है जो 10 से 35 वर्ष की आयु में से गुजर रहे हैं एवं हमारे इस राष्ट्र की आधारशिला ही नहीं, ज्ञानकोश भी हैं । भारतीय ज्ञान का परचम आज सारे विश्वभर में लहरा रहा है तो इन्हीं की वजह से । हम अभी से सक्रिय हैं कि सारे भारत के प्रत्येक जिले में युवा मण्डल सक्रिय हो जायँ, उनके क्षेत्रीय आंदोलन समूह बन जायँ तथा प्रान्तीय स्तर पर एक कार्यकारिणी का गठन हो जाय । यह संगठनात्मक पुरुषार्थ अत्यधिक अनिवार्य है, क्योंकि इसी के पश्चात वे योजनाएँ चलाई जा सकेंगी, जिनसे मिशन में युवारक्त भविष्य का नेतृत्व हाथ में लेता दिखाई देगा । 

सारे देश के विद्यालयों-महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के साथ कार्पोरेट जगत-प्रबुद्ध वर्ग में यही युवाशक्ति वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की क्रांति को आगे बढ़ाएगी । युवा नेतृत्व को हमेशा से बहकाया जाता रहा है एवं अपने अपने निहित स्वार्थों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें खिलौना बनाया है । मिशन का प्रयास होगा कि भाव संवेदना की धुरी पर वे चिरयुवा अपने आराध्य गुरुदेव का संदेश सुनें एवं उन्हीं के निर्धारणों को जन-जन तक ले जाने के लिए गतिशील हों । युवाशक्ति ने ही स्वातंत्र्य आंदोलन में महती भूमिका निभाई थी । हमें वर्तमान समय को उससे कमतर न मानकर पचास गुना महत्त्वपूर्ण मानना है, क्योंकि यही युवा अपनी प्रतिभा पराक्रम से नूतन सदी की आधारशिला रखेंगे । 2020 तक इन्हीं युवाओं को सारे राष्ट्र की राजनीति को-समाजतंत्र को परिशोधित कर आमूलचूल बदलना है । सारे विश्व के विश्वविद्यालयों व उद्योग जगत में भी यही युवा हमारी नूतन गायत्री को पहुँचायेंगे । 

हमारे देशा में उच्चशिक्षा बढ़ी है । पर यह अभी भी एकांगी एवं महँगी है । मैनेजमेण्ट आधारित शिक्षा द्वारा हर कोई पढ़कर प्रबधक, सी.ई.ओ. बन रातों-रात करोड़पति बनना चाह रहा है । यह उचित भी है, क्योंकि बहुत दिनों तक हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ा रहा है । परंतु इससे एक आनुपातिक असंतुलन पैदा हो गया है । हमारे राष्ट्र के प्रमुख सेनापति हमारे प्रिय राष्ट्रपति जी की भी चिन्ता है एवं हम सबकी भी कि विज्ञान का महत्व क्यों कम होता जा रहा है । विज्ञान की ढेरों धाराएँ हैं, पर उनमें पढ़नेवालों तथा पढ़ाने वालों की संख्या अब कम होती जा रही है । 

चाहे वह स्पेस तकनीकी हो, ब्रह्माण्ड भौतिकी, मिसाइल विज्ञान, गणित अथवा चिकित्सा विज्ञान-अधिकतर प्रतिभावान छात्र अब ग्रेजुएशन कर एम.बी.ए. अथवा तकनीकी से जुड़े कोर्सों को अधिक महत्व देने लगे हैं या आय.ए.एस. आदि सिविल परीक्षाओं से जुड़कर भ्रष्ट राजनीति द्वारा संचालित तंत्र की एक कड़ी बनते जा रहे हैं । यह प्रतिभा का शोषण एवं दिशा हीन भटकाव है । कालेजों से विज्ञान क्रमशः कम होता जा रहा है । ज्यादा पैसा देने वाली शिक्षा की शरण ली जा रही है । जनचेतना जगाकर हमें विज्ञान का दीपक पूरे राष्ट्र के शिक्षा जगत में पुनः जलाना होगा । विज्ञान के क्षेत्र में भारत की मजबूती ही पूरे विश्व में उसे वैश्विक स्तर पर एक सशक्त आधार प्रदान करेगी । 

देव संस्कृति विश्वविद्यालय विगत छह वर्षों में एक क्रांतिकारी स्थापना बनकर उभरा है । उसके घटक महाविद्यालय अगले दो वर्षों में भारत के कोने-कोने में खुलने हैं । इनमें भी तकनीकी, शोध एवं विकास (आर एण्ड डी) आधारित शिक्षा का समावेश अगले दिनों होना है । इसी माध्यम से हम जनरुचि को परिष्कृत कर विज्ञान की ओर एवं तदुपरांत वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की ओर मोड़ पायेंगे । आगामी चार वर्ष में देश में शिक्षा के क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी कार्य होना है कि जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें शिक्षा मिले-शिक्षा-विद्या से जुड़े तथा स्वावलम्बन आधारित हो । साथ ही उच्च शिक्षा उच्च नौकरी आधारित न होकर उच्चतम स्तर के विज्ञान की विभिन्न धुरियों पर चले एवं वह वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, शोधतंत्र के माध्यम से विश्वविद्यालयों में एक क्रांति लाए । राष्ट्रवादी विचारधारा तीव्रगति पकड़े । यदि यह हो सका तो ही हम एक मजबूत नींव अपने विकसित भारत की रख पायेंगे । 

कोई आश्चर्य नहीं कि हम देश की शिक्षानीति को प्रभावित करने-उसके निर्धारण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में अगले दिनों आ जायँ । यदि हमारे युवा सम्मेलनों की दिशा इस पर केन्द्रिरत रही, तो यह असंभव सा दिख पड़ने वाला कार्य भी संभव होने लगेगा । कुछ युवाओं को इसके लिए हमें पूर्णकालीन समयदानी के रूप में भी नियोजित करना होगा । 

विद्यालयों-महाविद्यालयों में हमें संस्कृति मण्डलों की तथा डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन (दिया) की स्थापना अगले दिनों करनी है । इसके द्वारा हम भावनात्मक नवनिर्माण को गति दे पायेंगे । केवल पढ़ाकू नहीं सृजनशील व्यक्तित्व संपन्न, समग्र युवाओं का निर्माण हमारा उद्देश्य होगा । महाविद्यालयों में फिर हड़तालें-संघर्ष-टकराव-अपराधीकरण-नशाखोरी न होकर राष्ट्र के रचनात्मक पुनरुत्थान की योजनाएँ बनने लगेंगी । सभी योग को जीवन का अंग बनाने लगेंगे । वीर्यवान युवा-तेजस्वी नायक स्तर के ये युवा हमारे 21वीं सदी के युग सैनिक होंगे । इनकी महत्वाकांक्षाएँ तब आध्यात्मिक स्तर की होंगी । राष्ट्र की आधी जनशक्ति नारी, उसमें भी युवतियाँ-किशोरियाँ जब इस युवा आंदोलन से जुड़कर अपनी शेष नारीशक्ति को पिछड़ेपन से उबारेंगी, तो मान लेना चाहिए कि देश की तीन चौथाई आबादी हमारी पकड़ में आएगी ।

Monday, January 12, 2009

नारी जागरण

नारी जागरण
  नारी जागरण

यह सदी नारी जागरण की सदी है । कई सहस्राब्दियों से नारी को कुचला, रौंदा जाता रहा है । करुणा की प्रतिमूर्ति, मातृत्व की साकार प्रतिमा, सृजन एवं धैर्य की देवी है नारी शक्ति । उसी नारी शक्ति को भ्रूण में ही समाप्त किया जा रहा है । इसका सबसे बड़ा कारण है समाज में छाया नर का वर्चस्व, साथ ही नारी जन्म से जुड़ी अभिशप्त परिस्थितियाँ । मूढ़ मान्यताओं के विषय में तो यह भी समझ लिया जाता है कि शिक्षा-जानकारी के अभाव में वे पनपी होंगी । जैसे-जैसे शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा-जन जागृति आएगी, वे मिटती चली जाएँगी, परंतु कन्या भ्रूण हत्या तो पढ़े-लिखे समाज में हो रही है, पढ़े लिखे डाक्टरों द्वारा पैसों के लालच में की जा रही है । 

कन्याधन के नाम पर दहेज देने एवं लड़की पराया धन होने की मान्यता के कारण लिंग अपनी पसंद से चुना जाता है, पर कितने लड़के हैं, जो आज माता-पिता को बे-आसरा छोड़कर विदेश जा बसे हैं या यहीं कहीं अच्छी परिस्थितियों में रह रहे हैं । हमें इस क्षेत्र में गुरुवर की पीड़ा से अपने हृदय की पीड़ा जोड़ते हुए नारी जागरण आंदोलन में तीन कार्य हाथ में लेने हैं-भ्रूण हत्या निषेध के लिए भारत व्यापी आंदोलन, आदर्श विवाहों का प्रचलन एवं नारी को नेतृत्व दिया जाना । इसके लिए अगले दिनों बढ़-चढ़कर प्रयास करने होंगे एवं महती कार्ययोजना बनानी होगी । 

परम पूज्य गुरुदेव ने नारी जागरण को इक्कीसवीं सदी की एक अनिवार्य आवश्यकता बताया है । क्रांतिधर्मी वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर�..." target="_blank" style="text-decoration: none; color: rgb(34, 34, 34); ">साहित्य मेंमहिला जागरण अभियान नामक एक छोटी सी पुस्तिका अपने में एक सारगर्भित मार्गदर्शिका है । आने वाले तीन वर्षों में इसी आधार पर हमें स्थान-स्थान पर शहरों-कस्बों में नारी संगठन खड़ा करना है । मूलतः संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन की धुरी पर यह सशक्तीकरण प्रक्रिया साकार होगी ।